Tuesday, December 8, 2009

एमएलसी चुनाव की तैयारी में लग जायें जी-जान से: नारद राय

Dec 03, 11:50 pm, Dainik Jagran
बलिया। पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि आने वाले एमएलसी चुनाव की तैयारी में कार्यकर्ताओं को अभी से ही जी-जान से लगना होगा। विपक्षी दलों द्वारा लगाये जा रहे आरोप-प्रत्यारोप को नजरअंदाज करने की कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि अब संगठित होकर कामयाबी हासिल करने का एकमात्र ध्येय होना चाहिये।
पूर्व मंत्री गुरुवार को यहां चन्द्रशेखर नगर में समाजवादी पार्टी विधान सभा क्षेत्र सदर के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सपा सुप्रीमो ने इस चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के रूप में रामधीन सिंह को मैदान में उतारा है जिन्होंने बलिया से धनबाद तक हजारों लोगों को रोजगार सुलभ कराया है। बसपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि इनके शासन काल में ग्राम प्रधानों पर उत्पीड़न बढ़ा है। इससे विकास कार्यो पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सपा कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत झोंक देने की जरूरत है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान प्रत्याशी रामधीन सिंह को विजयी बनाने का संकल्प लिया। बैठक की अध्यक्षता भीम यादव ने की तथा संचालन प्रेमशंकर चतुर्वेदी ने किया।

Wednesday, October 7, 2009

Start Your Day On A Positive Note!

" If you have hard work to do, do it now.
Today, the sky is clear and blue,
Tomorrow, clouds may come in view.
Yesterday is not for you, Do it now. "
*************************
Believing in Making Things Happen!!!

Wednesday, September 30, 2009

"Winning isn't everything, but the will to win is everything.”

Following are the few points you can use to build a winning attitude:
1. I am born to win
2. I must play to win and not to lose
3. Getting things done may be difficult but not impossible
4. I am confident that I can make things happen
5. If others can do it, I can do it to
6. I can do better than even present is the best

Winners need to celebrate their win. If they celebrate their win they feel motivated. Rewarding yourself and your team is very important.

Tuesday, September 22, 2009

Henry Ward Beecher

Every tomorrow has two handles. We can take hold of it with the handle of anxiety or the handle of faith.

Friday, September 18, 2009

Marcus Tullius Cicero

A man of courage is also full of faith.

Tuesday, August 18, 2009

सारा आकाश

आजाद भारत की युवा पीढ़ी के वर्तमान की त्रासदी और भविष्य का नक्शा। आश्वासन तो यह है कि सम्पूर्ण दुनिया का सारा आकाश तुम्हारे सामने खुला है-सिर्फ तुम्हारे भीतर इसे जीतने और नापने का संकल्प हो- हाथ पैरों में शक्ति हो...मगर असलियत यह है कि हर पाँव की बेड़ियाँ हैं और हर दरवाजा बंद है। युवा बेचैनी को दिखाई नहीं देता है किधर जाए और क्या करे। इसी में टूटती है उसका तन, मन और भविष्य का सपना। फिर वह क्या करे-पलायन, आत्महत्या या आत्मसमर्पण ?

EDUCATION!!!


It is a thousand times better to have common sense without education than to have education without common sense.

Tuesday, July 7, 2009

Minister-NR

Narad Rai elected as MLA from Ballia Assembly seat in 2002 election. And he became Urban Development State Minister in Uttar Pradesh Government in the period since 03-10-2003 to 13-05-2007.